Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अलीपुरद्वार, 15 अप्रैल (हि. स.)। बीरपाड़ा थाना अंतर्गत जयबीरपाड़ा चाय बागान के न्यू लाइन में सोमवार देर रात कलयुगी बेटे ने शराबी पिता की हत्या कर दी। मृतक का नाम अविनाश उरांव है जबकि आरोपित बेटे का नाम जलपेश उरांव है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अविनाश उरांव हमेशा शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था। सोमवार रात भी वह घर में शराब पीकर पहुंचा और विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान उसके बेटे जलपेश उरांव ने धारदार हथियार से अपने पिता पर वार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बाद में इसकी सूचना बीरपाड़ा थाने की पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार