(संशोधित) सलमान खान ने दमदार फोटो शेयर करके ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया
सलमान और उनके परिवार को लगातार ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद सलमान ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी की थी। अब फिर वर्ली पुलिस को एक फोन कॉल के जरिए सलमान की कार को बम से उड़ाने
सलमान खान


सलमान और उनके परिवार को लगातार ऐसी धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। तमाम सुरक्षा चुनौतियों के बावजूद सलमान ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग पूरी की थी। अब फिर वर्ली पुलिस को एक फोन कॉल के जरिए सलमान की कार को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई है। अब उन्होंने एक दमदार फोटो शेयर करके ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उनका यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर वायरल हो रही है।

सलमान ख़ान हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, मोटिवेशन के लिए आपका धन्यवाद। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि भाईजान जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं और अपनी फिटनेस को लेकर कितने संजीदा हैं। एक अन्य तस्वीर में सलमान थोड़े थके हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी मेहनत और जोश साफ झलक रहा है। 59 साल की उम्र में भी उनका जबरदस्त फिजीक देख फैंस दंग रह गए हैं। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि ‘टाइगर अभी जिंदा है’।

सलमान खान की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सितारों का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला है। वरुण धवन और राघव जुयाल ने तारीफ में कमेंट किया, वहीं रणवीर सिंह ने 'हार्ड हार्ड' लिखकर भाईजान की फिटनेस को सलाम किया। सलमान का फैन बेस आज भी बेहद मजबूत है, लेकिन बीते कुछ समय से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'सिकंदर' भी ज्यादा धमाल नहीं मचा सकी। हालांकि, सलमान अब दमदार वापसी की तैयारी में हैं। वे जल्द ही 'टाइगर वर्सेज पठान', 'किक 2' और संजय दत्त के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। फैंस को अब इन फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं।----------------

हिन्दुस्थान समाचार