Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहारनपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली बेहट पुलिस की सोमवार देर रात को जसमौर स्टैंड और ग्राम भागूवाला के बीच चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश घायल हुआ जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा।
पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि सोमवार देर रात को थाना प्रभारी बेहट अपनी टीम के साथ शाकुंभरी रोड चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान ग्राम भागूवाला की ओर से बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर सवार दो युवकों को आता देखकर पुलिस ने रुकने को कहा। पुलिस को देख चालक तेजी से बाइक मोड़कर चढ्ढा फार्म हाउस की ओर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो हड़बड़ी की वजह से बाइक फिसल कर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बिलाल थाना मिर्जापुर का घोषित हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस, कुल्हाड़ी, दाव, लकड़ी का गुटका, रस्सी जैसे गोकशी के उपकरण और काली रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। बदमाश के खिलाफ थाना मिर्जापुर में गौकशी, गैंगस्टर एक्ट और अवैध असलहा रखने जैसे करीब 24 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, उसका एक साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / MOHAN TYAGI