Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। विश्व नंबर-3 एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने म्यूनिख ओपन 2025 की शानदार शुरुआत करते हुए पहले दौर में फ्रांस के एलेक्जेंड्रे मुलर को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से मात दी।
पिछले हफ्ते मोंटे कार्लो मास्टर्स में इटली के माटेओ बेरेत्तिनी से हारने के बाद ज्वेरेव के पास वर्ल्ड नंबर-1 बनने का मौका था, लेकिन उस हार ने उनकी रैंकिंग को नुकसान पहुँचाया। इसके साथ ही कार्लोस अल्कराज की खिताबी जीत ने ज्वेरेव को एक स्थान नीचे खिसका दिया। अब म्यूनिख में जीत से उन्होंने फ्रेंच ओपन की तैयारियों को नई दिशा दी है।
दूसरे सेट में दिखाया दम, 1 घंटे 20 मिनट में जीता मुकाबला
पहले गेम में ही ब्रेक करते हुए ज्वेरेव ने बढ़त बनाई, हालांकि मुलर ने 3-3 पर वापसी की। इसके बाद ज्वेरेव ने पहला सेट 47 मिनट में अपने नाम किया। दूसरे सेट में ज्वेरेव ने अपनी लय पकड़ी और तीन बार ब्रेक करते हुए मुकाबला 1 घंटे 20 मिनट में जीत लिया।
छह टूर्नामेंट से नहीं पहुंचे क्वार्टरफाइनल से आगे
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के फाइनल में यानिक सिनर से हारने के बाद ज्वेरेव ने छह टूर्नामेंट खेले, लेकिन किसी में क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सके। म्यूनिख में पिछली बार 2017 और 2018 में खिताब जीतने के बाद से वे अंतिम आठ से आगे नहीं जा पाए हैं। अब वे क्वार्टरफाइनल में डेनियल आल्टमेयर या ताइवान के त्सेंग चुन-हसिन से भिड़ेंगे।
बेन शेल्टन ने तीन मैच प्वाइंट बचाकर दर्ज की जीत
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के दूसरे वरीय और विश्व नंबर-15 बेन शेल्टन ने बोर्ना गोयो के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया। एक सेट से पिछड़ने के बाद शेल्टन ने तीन मैच प्वाइंट बचाते हुए 4-6, 7-6 (8/6), 7-6 (7/3) से जीत दर्ज की। मुकाबला 2 घंटे 24 मिनट तक चला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे