Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 15 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली गंगनहर पुलिस और सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने एक हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा करते हुए पति-पत्नी सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 60 लाख से ज्यादा की नकदी, ज्वेलरी और चोरी में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है।
दरअसल अंबर तालाब निवासी सरवर ने पुलिस को बताया था कि उनके पुराने मकान की पहली मंजिल पर रखे करीब 90 लाख रुपये चोरी हो गए। एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. जांच के दौरान पुलिस को जो जानकारी मिली, उसने सबको चौंका दिया। दरअसल सरवर की बेटी शीबा ने तलाक के बाद पिता की नाराजगी के बावजूद एक जिम ट्रेनर अजीम से दूसरी शादी कर ली लेकिन जिस बेटी को पिता ने माफ कर दिया था, उसी ने अपने पति अजीम के साथ मिलकर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। अजीम एक फूड सप्लीमेंट दुकान चलाता था और लाखों के कर्ज में डूबा हुआ था। पैसे की तंगी के चलते उसने अपनी पत्नी शीबा से ससुराल के पैसों की बात छेड़ी, लेकिन जब मदद नहीं मिली तो पति-पत्नी ने प्लान बनाकर अपने ही पिता के घर को निशाना बना डाला।
10 अप्रैल को दोपहर 1 बजे शीबा अपने पिता के घर पहुंची और पुराने मकान की चाॅबी चोरी से निकाल ली। चाॅबी लेकर वह साकेत में अपने पति को मिली और अजीम सीधे पुराने मकान में घुस गया। वहां से पैसों से भरा बैग लेकर वो सीधे आईआईटी रुड़की के पास कार खड़ी कर चला गया और शाम को उसी गाड़ी को लेकर घर वापस आ गया। पैसे छिपाने के लिए कुछ रकम अजीम ने अपने भाई वसीम को दे दी और बाकी रकम किराए के मकान में छिपा दी। चोरी के पैसों से ज्वेलरी खरीदी गई, सप्लीमेंट फ़ूड के डिब्बे खरीदे गए और कार की किस्त तक भरी गई।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि इस हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 60 लाख रुपए नगद, ज्वेलरी और खरीदा गया सप्लीमेंट फूड बरामद किया है। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल कार भी सीज की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला