लिवइन पार्टनर के घर में युवक की संदिग्ध हालत में मौत
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में लिवइन पार्टनर के घर एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान उस्मान शेख (25) के रूप में हुई है। उस्मान करीब छह महीने से दूसरे समुदाय की अपनी महिला मित्र के साथ लिवइन मे
लिवइन पार्टनर के घर में युवक की संदिग्ध हालत में मौत


नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क इलाके में लिवइन पार्टनर के घर एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक की पहचान उस्मान शेख (25) के रूप में हुई है। उस्मान करीब छह महीने से दूसरे समुदाय की अपनी महिला मित्र के साथ लिवइन में रह रहा था। रविवार को कुछ लोगों ने अचेत अवस्था में उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था। सूचना मिलने के बाद उस्मान के परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि कुछ लोग इसे यहां ााभर्ती करवाकर बिना नाम बताए चले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची। महिला मित्र से पूछताछ हुई तो उसने उस्मान के बेल्ट के सहारे खिड़की पर फंदा लगाने की जानकारी दी।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस भी आत्महत्या की आशंका जता रही है। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद उस्मान का शव परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्यों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महिला मित्र व बाकी लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी