झांसी रेल मंडल में वर्ष 2024-25 में ट्रेन और परिसर में 8 बार गूंजी किलकारी
ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने कराया सफल प्रसव झांसी, 14 अप्रैल (हि.स.)। झांसी रेल मंडल के अंतर्गत रेल सुरक्षा बल ने वर्ष 2024-25 में ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत कई गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया है। इस अवधि में क
जारी पोस्टर


ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत रेलवे सुरक्षा बल की महिला कर्मियों ने कराया सफल प्रसव

झांसी, 14 अप्रैल (हि.स.)। झांसी रेल मंडल के अंतर्गत रेल सुरक्षा बल ने वर्ष 2024-25 में ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत कई गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराया है। इस अवधि में कुल 8 सफल प्रसव कराते हुए रेल सुरक्षा बल ने कराए हैं, इनमें ट्रेन में यात्रा के दौरान 5 सफल प्रसव शामिल हैं। जबकि रेल परिसर में तीन प्रसव कराए गए। सभी मामलों में माता और नवजात शिशु पूरी तरह स्वस्थ रहे और उन्हें सुरक्षित रुप से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

ऑपरेशन मातृशक्ति के तहत ट्रेन यात्रा के दौरान अप्रत्याशित रूप से प्रसव पीड़ा से जूझने वाली गर्भवती महिलाओं को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की जाती है। महिला आरपीएफ कर्मी इन महत्वपूर्ण क्षणों में आराम और सहायता प्रदान करने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं। महिला आरपीएफ कर्मियों की सूझबूझ से यह कार्य कराया

जाता है। यह कार्य आरपीएफ कर्मियों के ममत्व और मानवीय रुप को भी दर्शाता है।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेल सुरक्षा बल के कर्मियों ने रेलवे यात्रियों और रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही मानवीय कार्य भी किए जाते हैं। ऑपरेशन मातृशक्ति इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। रेलवे समय-समय पर गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान ट्रेन में यात्रा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी

देता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया