Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कैथल, 14 अप्रैल (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी जिला कैथल के तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर शत शत नमन एवं विचार संगोष्ठी समारोह का आयोजन संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज आश्रम हरसोला बस्ती (अंबेडकर नगर) में किया गया । जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव डॉ. मनोज ग्रोवर ने शिरकत की।
इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए डॉ मनोज ग्रोवर ने कहा कि बाबा साहब का राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्हें केवल वंचित वर्गों का मसीहा कहना उनके महान व्यक्तित्व को कम आंकना है। कांग्रेस और बीजेपी ने हमेशा बाबा साहब डॉ. बी आर अंबेडकर के नाम पर प्रदेश की जनता को बरगलाकर केवल वोट लेने का कार्य किया है।
बाबा साहब की सोच एवं नीति पर चलने वाली सरकार देश एवं प्रदेश में केवल बहुजन समाज पार्टी के नेतृत्व में ही बन सकती है। उन्होंने हरियाणा सरकार के आज के कार्यक्रमों हिसार एवं यमुनानगर में मुख्य मंच पर लगे बैनर में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की तस्वीर न लगाना भी बाबा साहब का अपमान बताया। इन बैनरों में केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की तस्वीरें ही इनके द्वारा लगवाई गई।
कार्यक्रम मेंं मंच संचालन कलायत विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुराड ने किया। कार्यक्रम में जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सैक्टर, बूथ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दलबीर भान ने की। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शमशेर कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरियाणा और अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला प्रभारी रोहतास केलरम ने शिरकत की।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सजुमा महासचिव हरिकेश सिंहमार, कैथल विधानसभा अध्यक्ष शमशेर सिंह रंगा, ओमप्रकाश पातलयान,पुंडरी विधानसभा अध्यक्ष सुबे सिंह रंगा ,विनोद खानपुर, सीताराम पिलनी, राकेश सिरोही हंसराज कुराड राजेश रंगा,अमनदीप सिहमार आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा