Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सोमवार को मुंबई में कहा कि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के समाज परिवर्तन के सपने को हम सभी को साकार करना चाहिए। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के लोकतंत्र, सामाजिक समानता और लिंग समानता के योगदान की सराहना की।
राज्यपाल राधाकृष्णन सोमवार को दादर स्थित चैत्यभूमि पर भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि डॉ. बाबासाहेब को भारत के संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक और देशभक्त के रूप में सम्मानित किया जाता है। राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि इंदू मिल में बनने वाला डॉ. आंबेडकर स्मारक आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
इस मौके पर उपस्थित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारत के संविधान के माध्यम से देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का अमूल्य कार्य भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने किया है। हम संविधान की 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। डॉ. आंबेडकर ने देश में सामाजिक विषमता को चुनौती दी और समानता और बंधुत्व के मूल्य स्थापित करने का ऐतिहासिक कार्य किया। संविधान के माध्यम से उन्होंने प्रत्येक नागरिक को जीने का समान अधिकार, अवसरों की समानता और अपनी सपनों को साकार करने का विश्वास दिया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजित पवार, विधान परिषद के सभापति राम शिंदे, सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट, सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशिष शेलार, मृद और जलसंवर्धन मंत्री संजय राठोड, मुख्य सचिव सुजाता सैनिक, मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त भूषण गगराणी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव