गोदाम से मसाले के डिब्बे चुराने के मामले में पुराना गार्ड गिरफ्तार
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने एक गोदाम से मसाले के डिब्बे चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपित की पहचान अरविंद गुप्ता के रूप में हुई है। वह गोदाम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका
गोदाम से मसाले के डिब्बे चुराने के मामले में पुराना गार्ड गिरफ्तार


नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने एक गोदाम से मसाले के डिब्बे चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा है। आरोपित की पहचान अरविंद गुप्ता के रूप में हुई है। वह गोदाम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर चुका है। डुप्लीकेट चाबी से अरविंद ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित के कब्जे से मसाले के 44 डिब्बे बरामद किए गए हैं।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 11 अप्रैल को घिटोरनी स्थित एक गोदाम में चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने गोदाम खोला तो उसमें रखे मसाले के डिब्बे गायब थे। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो रात के समय 3 व्यक्ति चोरी करते हुए नजर आए। चोर मसाले के डिब्बे महिंद्रा पिकअप में लादकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अरविंद गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मसाले के कुल 44 डिब्बे और गोदाम की डुप्लीकेट चाबी बरामद हुई। पूछताछ में अरविंद गुप्ता ने खुलासा किया कि वह गोदाम पर सिक्योरिटी गार्ड का काम कर चुका है। उसी दौरान उसने डुप्लीकेट चाबी बनवा ली थी। वारदात में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी