छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर काे किया नमन
रायपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती के अवसर पर साेमवार काे छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्र पर विधान सभा के वरिष्ठ अधिकारियों
‘डॉ भीमराव अम्बेडकर’’ जी की जंयती


रायपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ. भीमराव अंबेडकर की जंयती के अवसर पर साेमवार काे छत्तीसगढ़ विधान सभा परिसर स्थित सेन्ट्रल हॉल में प्रतिष्ठापित उनके तैल चित्र पर विधान सभा के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस माैके पर डाॅ. अम्बेडकर के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल