Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। ‘राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2023’ (एनएचईए 2023) का छठा संस्करण मंगलवार को यहां भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के साथ सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के राज्य मंत्री अजय टम्टा, सड़क परिवहन और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा तथा महकमे के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य हितधारक उपस्थित रहेंगे।
एनएचईए 2023 राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने और देश भर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग परिसंपत्तियों के निर्माण और रखरखाव में उनके योगदान के लिए पेशेवरों के साथ-साथ हितधारकों को मान्यता देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा। दिन भर चलने वाले इस कार्यक्रम में डोमेन विशेषज्ञों के साथ विभिन्न ‘पैनल चर्चाएं’ भी होंगी और राजमार्ग निर्माण में उभरती हुई प्रौद्योगिकियां, पहाड़ी इलाकों में राजमार्ग विकास और भारतीय निर्माण कंपनियों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता जैसे विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा 2018 में ‘राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार’ की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य प्रमुख हितधारकों को प्रोत्साहित करना और देश में राष्ट्रीय राजमार्ग बुनियादी ढांचे के विकास में शामिल सभी हितधारकों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव