छत्रपति संभाजीनगर में 2 बाइकों में टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक घायल
मुंबई, 13 अप्रैल (हि.स.)। छत्रपति संभाजीनगर जिले में खराडी-मलकापुर रोड पर रविवार को दो दुपहिया वाहनों की की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई । इस घटना में घायल एक व्यक्ति का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। घटना की छानबीन स्थानीय पुलिस कर
छत्रपति संभाजीनगर में 2 बाइकों में टक्कर में 3 लोगों की मौत, एक घायल


मुंबई, 13 अप्रैल (हि.स.)। छत्रपति संभाजीनगर जिले में खराडी-मलकापुर रोड पर रविवार को दो दुपहिया वाहनों की की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई । इस घटना में घायल एक व्यक्ति का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है। घटना की छानबीन स्थानीय पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार रविवार को आकाश मच्छिंद्र साठे, सुमित अप्पासाहेब अव्हाड़ बाइक से शादी में जा रहे थे। जबकि मुश्ताक मुनीर शाह और मुबारक दोनों बाइक से तुर्काबाद की ओर जा रहे थे। अचानक इन दोनों की बाइक शिरोडी के पास टकरा गई। इस घटना में आकाश मच्छिंद्र साठे, सुमित अप्पासाहेब अव्हाड़ और मुश्ताक मुनीर शाह की मौके पर मौत हो गई, जबकि मुबारक गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल मुबारक को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया । इसके बाद पुलिस ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया । इस घटना की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव