कन्याकुमारी ग्लास ब्रिज 5 दिनों तक रखरखाव के लिए बंद रहेगा
चेन्नई, 13 अप्रैल (हि.स.)। कन्याकुमारी का प्रसिद्ध ग्लास ब्रिज आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए पांच दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान पर्यटक और स्थानीय लोग ग्लास ब्रिज तक नहीं पहुँच पाएंगे। रखरखाव कार्य के बाद दोबारा पुल खुलने पर आगंतुकों
कन्याकुमारी ग्लास ब्रिज रखरखाव के लिए 5 दिनों तक बंद रहेगा


Kanyakumari Glass Bridge to Remain Closed for 5 Days for Maintenance


चेन्नई, 13 अप्रैल (हि.स.)। कन्याकुमारी का प्रसिद्ध ग्लास ब्रिज आवश्यक रखरखाव कार्य के लिए पांच दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इस अवधि के दौरान पर्यटक और स्थानीय लोग ग्लास ब्रिज तक नहीं पहुँच पाएंगे। रखरखाव कार्य के बाद दोबारा पुल खुलने पर आगंतुकों के अनुभव और सुरक्षा में वृद्धि होगी।

कलेक्टर कन्याकुमारी के आधिकारिक एक्स हैंडल के जरिये बताया गया है कि जिला पुल के निरीक्षण के बाद यह निर्णय लिया कि 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कन्याकुमारी फाइबरग्लास ब्रिज पर पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। जिला कलेक्टर ने कन्याकुमारी आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया है कि वे इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

कन्याकुमारी अय्यन तिरुवल्लुवर प्रतिमा और स्वामी विवेकानंद मेमोरियल रॉक के बीच निर्मित ग्लास फाइबर ब्रिज देखने के लिए देशभर के पर्यटकों में रुचि बढ़ी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी