वीकेंड पर जाट' की कमाई बढ़ी, तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए
सनी देओल बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट भूमिकाएं निभाई हैं। उनके कई संवाद आज भी फिल्म प्रेमियों को याद हैं। दो साल बाद सनी ने 'जाट' के जरिए बॉलीवुड में वापसी की है। 10 अप्रैल को रिलीज हु
जाट


सनी देओल बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अब तक अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट भूमिकाएं निभाई हैं। उनके कई संवाद आज भी फिल्म प्रेमियों को याद हैं। दो साल बाद सनी ने 'जाट' के जरिए बॉलीवुड में वापसी की है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म को आलोचकों और प्रशंसकों से सकारात्मक समीक्षा मिली है। फिल्म 'जाट' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सैकनिल्क के मुताबिक 'जाट' ने तीसरे दिन 10 करोड़ रुपये कमाए हैं। 3 दिनों में यह फिल्म भारत में 26.50 करोड़ कमा चुकी है। पहले दिन इसने 9.5 करोड़, जबकि दूसरे दिन आंकड़ा 7 करोड़ पहुंच गया और तीसरे दिन यह कमाई 10 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है। अगर फिल्म ऐसे ही आगे बढ़ती रही तो यह अपना 60 करोड़ रुपये का बजट आराम से निकाल लेगी।

फिल्म 'जाट' के कई दृश्य काट दिए गए हैं। कुल 22 परिवर्तन किये गये हैं। इसमें गाली-गलौज और अभद्र भाषा सहित कई हिंसक दृश्य थे, जिन्हें अब बदल दिया गया है। महिला इंस्पेक्टर के साथ छेड़छाड़ वाले दृश्य को भी हटा दिया गया है और उसे छोटा कर दिया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फिल्म 'जाट' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है। कुछ लोगों का कहना है कि 'जाट' सनी के करियर की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म है। कुछ लोगों ने कहा है कि यह साउथ फिल्म की तरह 'जाट' है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे