साप्ताहिक शेयर समीक्षाः उतार-चढ़ाव का सामना करने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। ट्रेड वॉर को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण अप्रैल के दूसरे कारोबारी सप्ताह में वैश्विक बाजार की तर्ज पर घरेलू शेयर बाजार में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी
उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार


नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। ट्रेड वॉर को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण अप्रैल के दूसरे कारोबारी सप्ताह में वैश्विक बाजार की तर्ज पर घरेलू शेयर बाजार में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। 11 अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में सेंसेक्स 207.43 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75,157.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 75.90 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,828.55 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

7 अप्रैल से 11 अप्रैल तक के कारोबार के दौरान शेयर बाजार लगातार बड़ी गिरावट या जोरदार मजबूती का गवाह बनता रहा। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही सेंसेक्स इंट्रा-डे में 3,939.68 अंक तक टूट गया। इसी तरह निफ्टी भी 1,160.80 अंक तक लुढ़क गया। वहीं, खरीदारी का सपोर्ट मिलने पर सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह में दो बार 1.5 प्रतिशत से लेकर 2 प्रतिशत तक उछल भी गए।

पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनी में से गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टाइटन कंपनी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हैवेल्स इंडिया, मैरिको, भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, जिंदल स्टील एंड पावर, सिमेंस, वेदांत और इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

इसी तरह बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के बाद 0.50 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से ग्लेनमार्क फार्मा, मुथूट फाइनेंस, ब्रेन बीज सॉल्यूशंस, इंद्रप्रस्थ गैस और थर्मैक्स के शेयर 8 से 14 प्रतिशत की गिरावट का शिकार हो गए। दूसरी ओर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, पीआई इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, पेज इंडस्ट्रीज, जीएमआर एयरपोर्ट्स, गुजरात गैस और लॉरस लैब्स के शेयर 5 से 9 प्रतिशत की उछाल के साथ टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 11 अप्रैल को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान 0.07 प्रतिशत की सांकेतिक गिरावट का शिकार होकर बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से राघव प्रोडक्टिविटी एनहैंसर्स, हैंप्टन स्काई रियल्टी, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, बीएल कश्यप एंड सन्स, राजू इंजिनियर्स, सेंको गोल्ड, अवंती फीड्स, साधना नाइट्रो केम, आर्चिएन केमिकल इंडस्ट्रीज और ज्योति लैब के शेयर में 10 से 21 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। दूसरी ओर, इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट आफ इंडिया, यूनिकेम लैबोरेट्रीज, जिंदल ड्रिलिंग इंडस्ट्रीज, थेमिस मेडिकेयर, जेनसोल इंजीनियरिंग, टाइम टेक्नोप्लास्ट, रेनेसेंस ग्लोबल, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, सूरज एस्टेट डेवलपर्स, काबरा एक्सट्रूजन टेक्निक, डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स, इंडोस्टार कैपिटल फाइनेंस, यूनिवर्सल केबल्स, एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज और करारो इंडिया के शेयर 10 से 18 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 4 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के आईटी इंडेक्स 2.3 प्रतिशत और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, निफ्टी के कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स और एफएमसीजी इंडेक्स 3 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / योगिता पाठक