Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। दक्षिण पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान मोहम्मद शान उर्फ संजय भाटिया के रूप में हुई है। आरोपित हाशिम बाबा का साला है। पिछले 7 सालों से वह पुलिस को चकमा दे रहा था। चोरी के एक मामले में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा था।
आरोपित के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 16 केस दर्ज हैं।
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम घोषित अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। इस दौरान सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम ने हाशिम बाबा गैंग के एक प्रमुख बदमाश मोहम्मद शान उर्फ संजय भाटिया को पकड़ा। आरोपित गैंगस्टर हासिम बाबा का साला है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 16 केस दर्ज हैं। जांच में पता चला कि आरोपित को वसंत कुंज नॉर्थ थाने के चोरी के मामले में अदालत द्वारा वर्ष 2018 में भगोड़ा घोषित किया गया था। तभी से वह गिरफ्तारी से बच रहा था। पुलिस ने मोहम्मद शान को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी