यूक्रेन के सुमी शहर पर रूसी मिसाइल हमले में 32 नागरिकों की मौत
कीव, 13 अप्रैल (हि.स.)। यूक्रेन के सुमी शहर में रविवार को रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले में 32 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, सुबह लगभग 10:15 बजे दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने शहर के मध्य हिस्से को निशा
यूक्रेन के सुमी शहर पर रूसी मिसाइल हमले में 32 नागरिकों की मौत


कीव, 13 अप्रैल (हि.स.)। यूक्रेन के सुमी शहर में रविवार को रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले में 32 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, सुबह लगभग 10:15 बजे दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने शहर के मध्य हिस्से को निशाना बनाया। हमले के समय लोग पाम संडे का उत्सव मना रहे थे।

कार्यवाहक मेयर आर्टेम कोबजार ने कहा, “इस उजले पाम संडे पर हमारे समुदाय ने भयानक त्रासदी झेली है। दुर्भाग्यवश, 30 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।” यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के अनुसार, 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 84 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें 10 बच्चे शामिल हैं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि राहत कार्य जारी है। उन्होंने कहा, “हमले में दर्जनों नागरिक मारे गए और कई घायल हुए हैं। इस तरह के हमले केवल आतंकवादियों की मानसिकता दर्शाते हैं।” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देने की अपील की।

एक सप्ताह पहले ज़ेलेंस्की के गृहनगर क्रिवी रीह में भी रूसी मिसाइल हमले में 20 लोगों की जान गई थी, जिनमें 9 बच्चे भी शामिल थे।

उधर, खारकीव शहर में भी एक रूसी हमले में एक किंडरगार्टन को नुकसान पहुंचा, हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब अमेरिका की मध्यस्थता में रूस और यूक्रेन के बीच ऊर्जा संरचना पर हमले रोकने को लेकर बातचीत चल रही थी, लेकिन हालिया घटनाएं युद्धविराम की चुनौतियों को उजागर कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय