Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रीवा, 13 अप्रैल (हि.स.)। देश के लिए बलिदान हुए अजय विश्वकर्मा का रीवा में रविवार को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वे रीवा जिले की मनगवां विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मढी खुर्द के निवासी थे और भारतीय सेना की 119 एसाल्ट इंजीनियर रेजीमेंट में पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक, अजय विश्वकर्मा सैन्य कार्रवाई के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान गत 11 अप्रैल को उन्होंने अंतिम सांस ली। रविवार को उनके गृहग्राम में पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सेना की ओर से सूबेदार सत्यानारायण शर्मा के नेतृत्व में सैन्य दल ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी।
अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने भाग लिया। मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने कहा कि “शहीद अजय विश्वकर्मा की वीरता और बलिदान को रीवा हमेशा याद रखेगा। उन्हीं जैसे शूरवीरों की वजह से हम आज अपने घरों में सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर