Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-पंजाब में 50 बम होने का दिया था बयान
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब में 50 ग्रेनेड आने का बयान दिए जाने के बाद विवाद में फंसे कांग्रेस विधायक दल के नेता एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
पंजाब पुलिस ने रविवार को देर रात मोहाली के साइबर क्राइम पुलिस थाने में प्रताप सिंह बाजवा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। प्रताप सिंह बाजवा ने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में इस समय कोई भी सुरक्षित नहीं है। शाम 07 के बाद अक्सर लोग घरों में बैठने को मजबूर हो रहे हैं।
प्रताप बाजवा ने दावा किया था कि पंजाब में 50 बम आए हैं, जिनमें से 18 बम धमाके हो चुके हैं और 32 अभी बचे हैं। बाजवा के इस बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री समेत राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने उन्हें घेर लिया। रविवार सुबह काउंटर इंटेलीजेंस की एआईजी रवजोत ग्रेवाल ने प्रताप सिंह बाजवा के साथ उनके घर जाकर पूछताछ भी की। बाजवा ने इस पूछताछ में पुलिस को कोई खास सहयोग नहीं दिया।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और देर रात मोहाली के साइबर क्राइम पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत प्रताप सिंह बाजवा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पंजाब पुलिस के एक आला अधिकारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बाजवा के खिलाफ सीआरपीसी तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस द्वारा इस एफआईआर के आधार पर प्रताप बाजवा के साथ पूछताछ की जाएगी।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा