Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जगदलपुर, 13 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है, जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.joinindian army.nic.in पर उपलब्ध है। अग्निवीर की भर्ती जनरल तकनीकी, क्लर्क ट्रेडमेन (8वीं एवं 10वीं), महिला सैन्य पुलिस और रेगुलर कैडर भर्ती धर्म गुरू, नर्सिंग सहयोगी और सिपाही फार्मा के पदों के लिए जारी की गई है। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से 10 अप्रैल 2025 तक था और यह बढ़कर 25 अप्रैल तक हो गया है। इस बार से अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यता अनुसार आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर क्लर्क के अभ्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा के समय टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा। ऑनलाइन परीक्षा जून में होने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे