Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 13 अप्रैल (हि.स.)। सिरसा जिला के गांव अलीकां में रविवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से चार एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गांव अलीकां के खेतों से 11 हजार वोल्टेज की तार गुजर रही है। अचानक तारों में शार्ट सर्किट हुआ और गेहूं के खेत में आग लग गई। ग्रामीणों व दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस आगजनी में चार एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि निगम की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। खेतों के ऊपर से गुजर रही तारें काफी पुरानी है, जिस कारण आए साल आगजनी की घटनाएं होती है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल भी गांव में बिजली के शार्ट सर्किट होने के कारण 9 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी। ग्रामीणों ने पीडि़त किसान को मुआवजा देने की मांग की है और बिजली की तारों का दुरुस्त किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma