डोडा में स्थानीय लोगों के लिए दोस्ताना वॉलीबॉल मैच का आयोजन
डोडा, 13 अप्रैल (हि.स.। डोडा में भारत के स्थानीय लोगों की लोकप्रिय मांग पर भारतीय सेना ने खेलो इंडिया के तहत डोडा की दो स्थानीय टीमों के बीच एक दोस्ताना वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया। दोनों टीमों में विभिन्न जाति, पंथ और धर्म के खिलाड़ी शामिल थे और उन्हों
बालीवाल मैच में भाग लेते खिलाडी््


डोडा, 13 अप्रैल (हि.स.। डोडा में भारत के स्थानीय लोगों की लोकप्रिय मांग पर भारतीय सेना ने खेलो इंडिया के तहत डोडा की दो स्थानीय टीमों के बीच एक दोस्ताना वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया। दोनों टीमों में विभिन्न जाति, पंथ और धर्म के खिलाड़ी शामिल थे और उन्होंने बहुत ही उच्च स्तर की खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया।

यह अंत तक एक रोमांचक मैच रहा। इस आयोजन में कुल 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया। वॉलीबॉल मैच का उद्देश्य युवाओं में प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करना था। इस मैच को सभी ने बड़ी दिलचस्पी से देखा जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों में भी सौहार्द पैदा हुआ।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने मैच देखा और उन्होंने दोनों टीमों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी और दोनों टीमों को पुरस्कार वितरित किए। टीम के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने इस आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और अधिक खेल आयोजनों का अनुरोध किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह