पीएमके नेता अंबुमणि ने अध्यक्ष बने रहने का किया दावा
चेन्नई, 13 अप्रैल (हि.स.)। राज्य विधानसभा चुनाव की आहट से पहले पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) पार्टी में आंतरिक्र कलह अब खुलकर सामने आ गया है। पार्टी संस्थापक एस रामदास ने अपने बेटे अंबुमणि रामदास को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाकर खुद को अध्यक्ष घोषित
Anbumani Challenges Father, Says He Continues to be PMK Chief


चेन्नई, 13 अप्रैल (हि.स.)। राज्य विधानसभा चुनाव की आहट से पहले पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) पार्टी में आंतरिक्र

कलह अब खुलकर सामने आ गया है। पार्टी संस्थापक एस रामदास ने अपने बेटे अंबुमणि रामदास को पार्टी के अध्यक्ष पद से

हटाकर खुद को अध्यक्ष घोषित किया था। इसके बाद अब पीएमके नेता अंबुमणि रामदास ने अपने पीएमके के अध्यक्ष बने रहने का दावा किया है।

राज्यसभा के सांसद अंबुमणि रामदास ने 28 मई, 2022 को चेन्नई में पार्टी की आम परिषद के सदस्यों ने उन्हें पीएमके अध्यक्ष के रूप में अपने चुनने का हवाला दिया है। पीएमके नेता अंबुमणि ने पार्टी के सभी अंगों और पदाधिकारियों से महाबलीपुरम में आगामी चिथिरई पूर्णिमा सम्मेलन के लिए एकजुट होने और 2026 के राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आग्रह किया है। अंबुमणि ने डॉ. रामदास की राजनीतिक दृष्टि का सम्मान करने और पार्टी की उपलब्धियों के माध्यम से अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के अपने प्राथमिक कर्तव्य को दोहराया। अंबुमणि रामदास ने अपने पिता और पार्टी संस्थापक एस रामदास के द्वारा उन्हें पद से हटाए जाने के बावजूद पीएमके के अध्यक्ष के रूप में बने रहने की बात कही है।

दरअसल, पीएमके के संस्थापक एस. रामदास ने विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार काे अपने बेटे अंबुमणि काे पार्टीप्रमुख से हटाकर खुद को पार्टी का अध्यक्ष घोषित कर दिया था। उन्हाेंने अपने बेटे अंबुमणि रामदास को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी