सभासदों ने की चेयरमैन, ईओ के खिलाफ शिकायत
सभासदों ने की चेयरमैन, ईओ के खिलाफ शिकायत
सभासदों ने की चेयरमैन, ईओ के खिलाफ शिकायत


हाथरस,12 अप्रैल (हि.स.)। नगर पंचायत सहपऊ के प्रशासन में विवाद सामने आया है। थाना संपूर्ण समाधान दिवस में 10 सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष और कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है।

सभासदों का आरोप है कि 11 अप्रैल को बुलाई गई बोर्ड मीटिंग में जब उन्होंने कर्मचारियों का विवरण और लेखा-जोखा मांगा, तो अध्यक्ष ने इसे फिजूल का मुद्दा बताते हुए मीटिंग छोड़कर चली गईं। अधिशासी अधिकारी सुरेश सिंह, टीसी बाबू हरेंद्र सिंह और सभी सभासद मौजूद थे। ईओ के कहने पर सभासद 15 मिनट तक अध्यक्ष का इंतजार करते रहे। इसके बाद जब सभासदों ने प्रस्ताव रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने को कहा, तो ईओ ने भी अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि वह किसी की शिकायत से नहीं डरते। सभासदों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार लेखा-जोखा और कर्मचारियों का विवरण मांगा, लेकिन कभी नहीं दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम ने सभासदों को मंगलवार को अपने कार्यालय में बुलाया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मीटिंग हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना