स्टालिन ने एआईडीएमके-भाजपा गठबंधन पर साधा निशाना
चेन्नई, 12 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एआईडीएमके-भाजपा गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए इसे हार का गठबंधन बताया। उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता इस गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं के
Tamil Nadu CM MK Stalin to Launch KKT Scheme on April 18


चेन्नई, 12 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एआईडीएमके-भाजपा गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए इसे हार का गठबंधन बताया। उन्होंने दावा किया कि तमिलनाडु की जनता इस गठबंधन को बर्दाश्त नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए उनपर नीट को लेकर उचित प्रतिक्रिया देने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि एआईडीएमके नेता केंद्रीय जांच एजेंसियों से सुरक्षा मांग रहे हैं।

स्टालिन ने दावा किया कि भाजपा हिंदी थोपकर, तमिल लोगों के विकास रोककर और राज्य के प्रतिनिधित्व को कम करने के लिए परिसीमन की योजना बनाकर तमिलनाडु को नष्ट करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी