सुलतानपुर : खुदाई के दौरान  मिली  प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति
सुल्तानपुर, 12 अप्रैल(हि.स.)। कुड़ेभार क्षेत्र के एक गांव में खुदाई के दौरान शनिवार को प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति मिलने से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जी के जयकारों के साथ साफ सफाई एवं धुलाई के बाद पूजा अर्चना शुरू हो गई। कुड़ेभार थाना क्ष
हनुमान जी की मूर्ति


मिली प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति


सुल्तानपुर, 12 अप्रैल(हि.स.)। कुड़ेभार क्षेत्र के एक गांव में खुदाई के दौरान शनिवार को प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति मिलने से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हनुमान जी के जयकारों के साथ साफ सफाई एवं धुलाई के बाद पूजा अर्चना शुरू हो गई।

कुड़ेभार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में सुरेश पांडेय के घर के सामने शनिवार को गड्ढा खोदते मजदूरों का फावड़ा कठोर चीज से टकराया। मजदूरों ने मालिक को बुलाया और खुदाई की तो हनुमान जी की प्रतिमा मिली।

सूचना पर थाना अध्यक्ष शरदेंदु दूबे प्रतिमा निकालने में लोगों के साथ जुट गए। बजरंग बली की मूर्ति की साफ सफाई व स्नान करवाकर, पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया। आज हनुमान जयंती के पावन अवसर पर, उनकी मूर्ति का प्रकट होना, लोग चमत्कार मान रहे हैं। हनुमान जी के जयकारे भी लगा रहे हैं। देखते ही देखते हनुमान जी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी।

हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता