Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा को लेकर दिल्ली पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। शोभायात्रा के मद्देनजर सभी आला अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस बल जहांगीरपुरी में मौजूद है। पुलिस टीम इलाके में लगातार गश्त कर रही है। पुलिस की तैनाती के साथ शोभायात्रा 40 शर्तों के साथ दी गई है।
तीन साल पहले जहांगीरपुरी इलाके में शोभायात्रा के दौरान हंगामा हुआ था, जिसको देखते हुए उसके बाद से शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाती थी लेकिन इस बार 40 शर्तों के साथ इलाके में शोभा यात्रा निकालने की अनुमति दी गई, जो कि महज 200 मीटर के लिए है। हालांकि, इसकाे लेकर लाेगाें में काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि जो रूट पुलिस ने तय किया है, वो बहुत छोटा है। उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि एहतियात के ताैर पर पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ-साथ पुलिस समय-समय पर इलाके में गश्त कर रही है। पुलिस सूत्राें के अनुसार पहली शोभा यात्रा सुबह 9 बजे जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से निकलनी थी, जो रद्द हो गयी। दरअसल, ये यात्रा जिस रूट पर निकाली जानी थी, उसके लिए पुलिस ने अनुमति नहीं दी। दूसरी यात्रा हिन्दू वाहिनी के बैनर तले निकलनी थी, इसकी अनुमति 12 बजे के बाद की दी गई है, लेकिन यात्रा आयोजकों का कहना है कि हमें तय रूट पर यात्रा नहीं निकालने दी जा रही है इसलिए यात्रा निकालने पर अभी आयोजकों द्वारा विचार किया जा रहा है। हालांकि छोटी यात्रा निकाली जा रही है।
तीसरी यात्रा विहिप के स्थानीय नेताओं द्वारा आयोजित की गई है। यह यात्रा शुरू हो चुकी है। फिलहाल, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी रख रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी