विद्युत विभाग भखारा के पावर स्टेशन में लगी आग
धमतरी, 12 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी जिले के भखारा ब्लाक में पुराने डंप पड़े मीटर में बिजली की चिंगारी से आग पकड़ने के साथ विद्युत विभाग भखारा के पावर स्टेशन में शाम को भयंकर आग लग गई। आगजनी की खबर पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब जा
विद्युत विभाग भखारा के पावर स्टेशन में लगी आग।


धमतरी, 12 अप्रैल (हि.स.)। धमतरी जिले के भखारा ब्लाक में पुराने डंप पड़े मीटर में बिजली की चिंगारी से आग पकड़ने के साथ विद्युत विभाग भखारा के पावर स्टेशन में शाम को भयंकर आग लग गई। आगजनी की खबर पाकर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। तब जाकर क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। आगजनी से विद्युत विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

नगर पंचायत भखारा के बिजली दफ्तर के पास संचालित पावर स्टेशन में शनिवार शाम 5:30 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आगजनी बढ़ने से चहूंओर धुआं-धुआं हो गया। धुआ के गुब्बार आसमान में उड़ने लगा। इस घटना की जानकारी होने पर आसपास क्षेत्रों में नगरवासियों की भीड़ लग गई। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। वहीं नगर पंचायत से दो टैंकरों में पानी मंगाया, जिसे लोगों ने बाल्टी, ड्रम के सहारे आग बुझाने कोशिश की। आग बुझाने में लोग लगे हुए थे, तभी शाम 6:45 बजे फायर ब्रिगेड पहुंची और मीटर के जले हुए अवशेष को हटाकर आग को पूर्णता बुझाने में सहयोग किया। आग बुझाने में भठेली के टेमन साहू पुत्र रामाधर साहू , पारसद भूपेन्द्र यादव सहित अन्य युवा व नगरवासी, नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर भखारा टीआई तिवारी व पुलिस टीम भी पहुंचे हुए थे, जो सुरक्षा व्यवस्था बनाने के साथ आग बुझाने दमकल टीम को मार्गदर्शन कर रहे थे। आगजनी की घटना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति जैन , समाजसेवी डा मोहन हरदेल , रोशन केला, पार्षद बिट्टू गौर, भूपेंद्र यादव, डूमेंद्र गंगबेल, वरिष्ठ नागरिक बुधारू राम साहू , टकेश्वर पुरी गोस्वामी, राजू सेन, अभिषेक शिंदे सहित नगर पंचायत के लोग आगजनी पर काबू करने सहयोग करते रहे। जानकारी के अनुसार पावर स्टेशन में पुराने मीटर को कूड़े की तरह अधिक मात्रा में एक जगह अव्यवस्थित ढंग से डंप कर रखा गया था। इसके आसपास सूखे झाड़ी,घास एवं कार्टून भी पड़े थे, जिसमें गर्मी के कारण और बिजली की चिंगारी के कारण आग लग गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा