Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 12 अप्रैल (हि.स.)। बलरामपुर जिले में यातायात नियम उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं है। ट्रैफिक नियम ताेड़ने पर सीधा फाइन ठोका जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को कार्रवाई करते हुए दो ओवरलोड ट्रक से 64 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है और चालकों के लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद वाहन चालकों में डर का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दो ओवरलोड ट्रकों के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है। यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन व टीम के द्वारा सीजी30एफ 0956 और सीजी30एफ 7553 ओवरलोड ट्रक पर कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रकों पर 32-32 हजार रुपये कुल 64 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की गई है और चालकों के लाइसेंस निलंबन की भी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के के बाद वाहन चालकों में डर का माहौल है।
यातायात प्रभारी विमलेश देवांगन ने लोगों से अपील की है कि, बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरूर करें और ट्रिपल सवारी न चलें, कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें और ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय