हम महान तमिलनाडु बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं: पलानीस्वामी
चेन्नई, 12 अप्रैल (हि.स.)। एआईडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने एनडीए सहयोगियों, विशेषकर भाजपा के साथ मिलकर एक महान तमिलनाडु बनाने की पार्टी की प्रतिबद्धता का दावा किया है। पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन के लिए आभार व्यक
AIADMK and BJP Committed to Building a Greater Tamil Nadu


एआईडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी


चेन्नई, 12 अप्रैल (हि.स.)। एआईडीएमके महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी ने एनडीए सहयोगियों, विशेषकर भाजपा के साथ मिलकर एक महान तमिलनाडु बनाने की पार्टी की प्रतिबद्धता का दावा किया है। पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया जिसमें राज्य की प्रगति के लिए एक साझा दृष्टिकोण और वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार से मुक्त एक पारदर्शी एवं विकास-केंद्रित सरकार प्रदान करने के दृढ़ संकल्प को रेखांकित किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक दिन पहले ही तमिलनाडु में भाजपा-एआईएडीएमके गठबंधन की घोषणा करते हुए कहा था कि आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

भाजपा तमिलनाडु में अपनी स्थिति मजबूत करने की मंशा रखती है और एआईडीएमके भाजपा के साथ गठबंधन के बाद अपनी स्थिति को फिर से हासिल करना चाहती है। वर्ष 2023 में कुछ समय के लिए यह गठबंधन टूट गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी