Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 11 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई में कहा कि 26/11 हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण से मुंबईवासियों के जख्मों पर जैसे मरहम लग गया है।
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि 26 नवम्बर, 2008 के हमलों में मुम्बई की कई इमारतों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को निशाना बनाया गया था। इसमें 166 लोग मारे गए और 238 से अधिक घायल हुए थे। इस घटना के आरोपित कसाब को उसी समय पकड़ लिया गया था और उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी कर फांसी दे दी गई थी। घटना की साजिश रचने वाले को तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण किया गया है। यह हमारी जिम्मेदारी थी कि कसाब को कानून के अनुसार फांसी दी जाए, लेकिन साजिशकर्ता हमारी हिरासत में नहीं था। वह अब एनआईए के पास हैं और वे मामले की जांच कर रहे हैं। अब एनआईए जांच और कानूनी प्रक्रियाओं पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हमें जो भी जानकारी चाहिए होगी, हम एनआईए से लेंगे और अगर उन्हें किसी मदद की जरूरत होगी, तो हम मुंबई पुलिस के जरिए करेंगे।
--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव