तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
अमेठी, 11 अप्रैल (हि.स.)। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को इलाज के लिए स
अस्पताल में पहुंचे परिजन की फोटो


घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की फोटो


अमेठी, 11 अप्रैल (हि.स.)। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या रोड पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने सड़क के किनारे पैदल जा रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर शाम करीब 7 बजे जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या रोड पर स्थित मौर्य मार्केट के सामने सड़क पर पैदल जा रहे सरोज प्रजापति (32) पुत्र चंगू प्रसाद निवासी पुरे राम सिंह मजरे बहुआ थाना मोहनगंज को जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक द्वारा टक्कर मारने के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया। तेजी से भागते हुए ट्रक को ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी कर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजन को सूचित किया। सूचना मिलते ही युवक के घर में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने आज बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गई। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। वह मौके पर पहुंच गए हैं। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। टक्कर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है, ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी