Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला अस्पताल धमतरी में निरीक्षण करने पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा है कि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि किसी तरह का रेफर नहीं करना है। यह तो सेवा का भाव है। यहां आम और गरीब लोग आते हैं, उनकी सेवा होनी चाहिए। रेफर करने वाले कर्मचारियों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान शुक्रवार को धमतरी पहुंचे। जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। वार्डों में जाकर मरीजों से हाल चाल जाना। रक्तदान केंद्र में पहुंचकर रक्त जांच के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद पुरुष सामान्य वार्ड गए। यहां भर्ती तीन-चार मरीजों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना। वहीं बैठे मरीज के स्वजनों से चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा। यहां से सीटी स्कैन रूम भी गए। इस दौरान प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित किया जा रहा है। पिछले पांच साल में काफी अव्यवस्थाएं हो गई थी। जिला अस्पताल में ट्रामा यूनिट बन रहा है। डाक्टरों और संसाधनों की कमी पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत से काम किए है। डाक्टरों की नियुक्ति किए है। नए-नए मशीन दे रहे हैं। यहां भी एक-दो समस्या बताई है, उसे गंभीरता से ले रहे हैं।
फ्रिजर और प्लाज्मा टेस्टिंग की समस्या को स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखेंगे। अस्पताल में सर्जन की कमी पर रायपुर जाकर मंत्री से बात करने की बात कही। जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा को समाजसेवी शिवा प्रधान ने ज्ञापन सौंपकर धमतरी जिला अस्पताल में डाक्टरों एवं स्टाफ की कमी को दूर करने की मांग की। शिवा ने बताया कि जिला अस्पताल में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलने से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों का अभाव, नर्सिंग स्टाफ की कमी एवं पुरानी जर्जर हो चुकी एंबुलेंस के कारण मरीजों को काफी दिक्कतें हो रही है। समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धमतरी जिला मुख्यालय होने के बाद भी स्वास्थ्य सेवा की स्थिति काफी चिंता जनक है। ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए रायपुर जैसे बड़े शहर में रेफर कर दिया जाता हैं। जिससे मरीज और स्वजन को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी झेलना पड़ रहा है। उन्होंने मंत्री से तत्काल डाक्टरों ओर स्टाफ की नियुक्ति कर कमी को दूर करने की मांग की।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, एसपी आंजनेय वार्ष्णेय, जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव, निगम आयुक्त प्रिया गोयल, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डाॅ. यूएल कौशिक, डीपीएम डा प्रियंका कंवर, सिविल सर्जन डा अरुण कुमार टोंडर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा