Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर दक्षिण ने अशोक नगर और विधायकपुरी इलाके में कैफे और रेस्टोरेंट की आड में चल हुक्का बारों पर कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही कैफे मालिक और मैनेजर को नामजद किया गया है। इसके अलावा हुक्का सेवन करते हुए 16 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट में चालान भी किया गया है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटौरी व फ्लेवर जब्त किए गए है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने अशोक नगर और विधायकपुरी इलाके में कैफे और रेस्टोरेंट की आड में संचालित ओरा सेन्ट्रल सिप एण्ड ड्राई कैफे और रिट्रीट बार एंड रेस्टोरेंट में की गई। यह दोनो ही हुक्का बार रेस्टोंरेंट और कैफे की आड़ में चल रहा था। पुलिस को पिछले कुछ दिनों से यहां पर रेस्टोंरेंट और कैफ की आड़ में हुक्का पिलाने की सूचना मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने दो टीमों का गठन किया और पुलिसकर्मी को सादा वर्दी में भेज कर इसकी तस्दीक करवाई। इसके बाद पुलिसकर्मी के इशारा मिलने पर छापा मारा गया। जहां मौके पर 16 व्यक्ति हुक्का पीते हुए मिलने पर कोटपा एक्ट में चालान किया गया। वहीं बिना लाइसेंस के हुक्का पिला रहे कर्मचारी भंवर सिंह और प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही शशांक जैन,सन्तोष और उमेश को नामजद किया गया है। साथ्ज्ञ ही वहां से कई हुक्के, चिलम, पाइप, कटोरी व फ्लेवर जब्त किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश