Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांसवाड़ा, 11 अप्रैल (हि.स.)।
बांसवाड़ा कोतवाली पुलिस ने अफीम तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्कर भगवतीलाल नाई से अवैध रूप से अफीम खरीदने वाले गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपित डूंगरपुर जिले के रहने वाले हैं।
सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि 6 अप्रैल को खमेरा थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनएच-56 माही नदी पुल, मुडासेल व फुटीया डूगरी मोड़ पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान अफीम तस्कर प्रतापगढ़ निवासी भगवतीलाल नाई को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से 1 किलो 640 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई।
तलाशी के दौरान भगवतीलाल के पास से एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अफीम खरीदने वाले ग्राहकों के नाम लिखी एक पर्ची भी जब्त की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह यह अफीम राजकुमार, रामेश्वर, गटुलाल, शिवराम, हरीशचन्द्र और लालशंकर सहित अन्य लोगों को बेचने के लिए ले जा रहा था।
पुलिस ने भगवतीलाल की निशानदेही पर इन छह आरोपितों को उनके घरों से डिटेन कर कोतवाली थाने लाया। पुलिस ने राजकुमार, रामेश्वर, गटुलाल पुत्र कचरू पाटीदार, शिवराम भट्ट, लालशंकर पाटीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष