निगम के समाधान शिविर में लगा लोगाें का जमावड़ा
धमतरी, 11 अप्रैल (हि.स.)। सुशासन तिहार के अंतिम दिन शुक्रवार काे नगर निगम कार्यालय मांग, शिकायत व अन्य विषयों को लेकर आवेदन जमा करने लोगों की भीड़ लगी रही। जिसे जहां जगह मिली वहीं पर बैठकर फार्म भरने लगे। हालत यह रहा कि नगर निगम परिसर की जमीन व उपर
नगर निगम कार्यालय परिसर में आवेदन भरते हुए नगरवासी।


धमतरी, 11 अप्रैल (हि.स.)। सुशासन तिहार के अंतिम दिन शुक्रवार काे नगर निगम कार्यालय मांग, शिकायत व अन्य विषयों को लेकर आवेदन जमा करने लोगों की भीड़ लगी रही। जिसे जहां जगह मिली वहीं पर बैठकर फार्म भरने लगे। हालत यह रहा कि नगर निगम परिसर की जमीन व उपर कार्यालय पहुंचने वाली सीढ़ी में बैठकर लोग आवेदन भरते नजर आए।

40 वार्ड के लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए लगाए गए समाधान शिविर में गहमागहमी का माहौल रहा। जिन लोग घर से फार्म भरकर आए थे उन्होंने समाधान पेटी में अपना आवेदन जमा किया। वहीं अधिकांश लोग शिविर में पहुंचकर फार्म भरते नजर आए। नगर निगम परिसर में तीन स्थानों पर टेबल-कुर्सी लगाई गई थी, जहां फार्म जमा करने लोगों का तांता लगा रहा। निगम के प्रवेश द्वार से लेकर ऊपर कार्यालय तक पहुंचने की सीढ़ी में बैठकर लोग फार्म भरते हुए नजर आए। अधिकांश लोगों ने वार्ड में नालियों की सफाई-साफ, नए सामुदायिक भवन निर्माण, शहर में बढ़ते मक्खी- मच्छरों पर रोकथाम, अतिक्रमण पर रोक, पेयजल व्यवस्था में सुधार सहित विभिन्न मूलभूत समस्याओं के निराकरण की मांग रखी। शहर के नागरिक प्रेम कुमार यादव, अजय निषाद, जयकुमार निषाद का कहना है कि नगर निगम द्वारा साल भर समय-समय पर इस तरह शिविर का आयोजन किया जाना चाहिए। आयोजन के साथ ही साथ शिविर में मिले आवेदनों का तत्काल निराकरण भी हो, तभी इन शिविर का मूल उद्देश्य पूर्ण होगा। आवेदन जमा करने के बाद निराकरण नहीं होने पर ऐसे शिविर का कोई औचित्य नहीं रह जाता।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा