Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। आमने-सामने हुई ट्रकों की भिड़ंत में घायल खलासी की इलाज के दौरान कानपुर में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। शुक्रवार को खलासी के पिता ने ट्रक सहित अज्ञात चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कानपुर नगर थाना नौबस्ता के हंसपुर गांव के धर्मेंद्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह ने बिवांर थाना में तहरीर देते हुए बताया कि पुत्र अस्मित सिंह (18) ट्रक यूपी 32क्यूएन 1058 में खलासी का कार्य करता था। बीते पांच दिन पहले ट्रक में जलालपुर की तरफ रात को जा रहा था। खलासी ट्रक में चालक के बगल में बैठा था। तभी मौरंग भरकर आ रहे ट्रक यूपी 78डीएन 5640 ने बांधुर खुर्द गांव के पास टक्कर मार दिया था। जिसमें चालक व खलासी अस्मित दोनों के गंभीर चोट आने के साथ घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां खलासी की हालत की नाजुक होने पर कानपुर रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराया है। खलासी के पिता ने शुक्रवार को ट्रक सहित अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर देकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक सहित अज्ञात चालक की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा