नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए 15 अप्रैल से विशेष अभियान चलाएगा मुरादाबाद नगर निगम
नगर आयुक्त बोले अभियान के लिए दो निरीक्षण समितियां गठित की गई
नजूल की भूमि पर स्कूल संचालित होने की सूचना पर फूलवती कॉलेज में जांच के लिए पहुंचीं नगर निगम की टीम


मुरादाबाद, 11 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम मानसून से पूर्व नालों से अतिक्रमण हटाने के लिए 15 अप्रैल से विशेष अभियान चलाएगा। नगर आयुक्त के निर्देश पर 21 अप्रैल तक दिल्ली व कांठ रोड क्षेत्र के नालों की सफाई कराने के साथ अतिक्रमण हटाने का काम किया जाएगा। नगर आयुक्त ने शुक्रवार को बताया कि इसके लिए दो निरीक्षण समितियां गठित की गई हैं।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने आगे बताया कि दिल्ली रोड समिति में अपर नगर आयुक्त प्रथम, मुख्य अभियंता, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक अभियंता किशनलाल को शामिल किया गया है। वहीं कांठ रोड समिति में अपर नगर आयुक्त द्वितीय, अधिशासी अभियंता, पर्यावरण अभियंता को नियुक्त किया गया है। नगर आयुक्त ने अधीनस्थ अधिकारियों से अभियान के दौरान सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी एवं शासन के दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने को कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने कहा कि अभियान चलने तक किसी अधिकारी को अवकाश नहीं मिलेगा। साथ ही आमजन व जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गई है। नगर आयुक्त ने सफाई व्यवस्था के सघन निरीक्षण के लिए अधिकारियों को वार्डवार भ्रमण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वयं शुक्रवार सुबह छह बजे दिल्ली रोड का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने नगर निगम ने नागरिकों से स्वच्छता व जल निकासी में सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल