Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 11 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती मनाने के लिए एनएसएस स्वयंसेवकों ने परिसर में एक गंभीर शपथ समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया और डॉ. अंबेडकर की समानता, न्याय और सामाजिक सुधार की विरासत को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम का समन्वय एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राहुल कैत और नेहा शर्मा ने किया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. निशा और प्रो. पूनम कुंदन भी मौजूद थीं जिन्होंने अपने प्रेरक शब्दों और उपस्थिति के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया।
समारोह के दौरान स्वयंसेवकों ने समानता, न्याय और सामाजिक जिम्मेदारी के संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए सामूहिक शपथ ली। इस कार्यक्रम ने न केवल डॉ. अंबेडकर के दृष्टिकोण का सम्मान किया, बल्कि छात्रों को अधिक समावेशी और समतावादी समाज के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा