Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। लिवरपूल के स्टार फॉरवर्ड मोहम्मद सालाह ने अपने भविष्य को लेकर महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को क्लब के साथ दो साल का नया करार कर लिया है। 32 वर्षीय मिस्र के स्टार खिलाड़ी सालाह का अनुबंध इस साल जून में खत्म होने वाला था, जिसके बाद वह फ्री एजेंट बन सकते थे। लेकिन अब वह 2027 तक लिवरपूल की जर्सी में नजर आएंगे। सालाह 2017 में इटली के क्लब एएस रोमा से लिवरपूल में शामिल हुए थे।
अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के बाद सालाह ने कहा, बिलकुल, मैं बेहद उत्साहित हूं। हमारे पास इस समय शानदार टीम है। पहले भी टीम मजबूत थी, लेकिन मैंने साइन इसलिए किया क्योंकि मुझे लगता है हम और ट्रॉफी जीत सकते हैं और फुटबॉल का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने आगे कहा, मैंने अपने करियर के सबसे अच्छे साल यहां बिताए हैं। आठ साल हो गए हैं, और उम्मीद है कि अब यह 10 साल पूरे होंगे। मैं यहां की जिंदगी और फुटबॉल का पूरा मजा ले रहा हूं।
रिकॉर्ड गोलों के साथ क्लब के तीसरे शीर्ष स्कोरर
सालाह लिवरपूल के ऑल-टाइम टॉप स्कोरर लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 394 मैचों में 243 गोल किए हैं। अपने आठ साल के सफर में वह एक प्रीमियर लीग, एक चैंपियंस लीग, एक एफए कप, दो लीग कप, एक यूएफा सुपर कप और एक फीफा क्लब वर्ल्ड कप जीत चुके हैं।
इस सीजन में गोल्डन बूट की रेस में टॉप पर
चालू सीजन में सालाह ने सभी प्रतियोगिताओं में अब तक 32 गोल दागे हैं। वह प्रीमियर लीग गोल्डन बूट की दौड़ में 27 गोल के साथ सबसे आगे हैं। उनकी दमदार फॉर्म की बदौलत लिवरपूल ने दूसरे स्थान पर काबिज आर्सेनल पर 11 अंकों की बढ़त बना ली है और खिताब की प्रबल दावेदार बन गई है।
और भी खिलाड़ी बढ़ा सकते हैं अनुबंध
ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, क्लब और सालाह के बीच लंबे समय से चल रही बातचीत में हाल ही में बड़ी प्रगति हुई थी। इस दौरान ऐसी खबरें भी आई थीं कि सऊदी प्रो लीग से उन्हें बड़े ऑफर मिल रहे हैं। हालांकि, सालाह को क्लब की निरंतर सफलता के लिए अहम माना जा रहा है। उधर, क्लब के कप्तान वर्जिल वैन डाइक के अनुबंध में भी विस्तार की उम्मीद है, जबकि डिफेंडर ट्रेंट एलेक्जेंडर-अर्नोल्ड को रियल मैड्रिड से जोड़ा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे