Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,11 अप्रैल(हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोकवां गांव में गुरूवार की देर रात प्रेमी-प्रेमिका की हथौड़े से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी लड़का अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।जहां प्रेमिका के भाई ने दोनों को एक साथ एक कमरे में देखने के बाद गुस्से में आकर दोनों की मार कर हत्या कर दिया।
दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है। पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए प्रेमिका के भाई अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान विकास कुमार (24) और प्रिया कुमारी (22) के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है। मृतक विकास की मां चिंता देवी ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे के करीब मेरे बेटे विकास के फोन पर एक कॉल आया। जिसके बाद उसने कहा कि मां मैं प्रिया से मिलने जा रहा हूं। यह कहकर मेरे रोकने के बाबजूद रात में हो रही बारिश के बीच ही वह निकल गया।लगभग एक घंटे बाद विकास का फोन आया। उसने घबराते हुए कहा मां, मुझे प्रिया के घरवालों ने एक कमरे में बंद कर दिया है, भैया को भेजकर मुझे बचा लो।
इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। बारिश तेज हो रही थी, इस वजह से मेरा दूसरा बेटा लड़की के घर नहीं जा सका। शुक्रवार की सुबह पता चला कि प्रिया के पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है।
मृतक की मां ने बताया कि विकास और प्रिया के बीच प्रेम प्रसंग पिछले तीन साल से चल रहा था।विकास अक्सर प्रिया से मिलने उसके गांव आया जाया करता था।इस बात की जानकारी प्रिया के परिवार वालो को भी थी,लेकिन विकास के अपराधिक छवि के डर से यह लोग कुछ भी बोल नही पा रहे थे। हालांकि परिजनो ने प्रिया को बहुत समझाया कि विकास अपराधी प्रवृत्ति का है उस पर कई मामले दर्ज हैं। लेकिन प्रिया नहीं मानी। दोनों शादी करना चाह रहे थे।
घटना को लेकर चकिया डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रेमिका के भाई आरोपी अमन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।इसके साथ ही एफएसएल की टीम भी पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लगी है।डीएसपी ने बताया कि मृतक विकास कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह आर्म्स एक्ट व वाहन चोरी मामले में 2022, 2024 में जेल भी जा चुका है। दो महीने पहले फरवरी में जमानत पर रिहा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार