सपा कार्यालय में मनाई गई ज्योतिबा फुले की जयंती
प्रयागराज, 11 अप्रैल (हि.स.)। महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में मनाई। सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए उनके जीवन वृत्त और समाज में किये गए कार्यों पर
जयंती


प्रयागराज, 11 अप्रैल (हि.स.)। महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय जार्जटाउन में मनाई। सपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने चित्र पर फूल माला अर्पित कर नमन करते हुए उनके जीवन वृत्त और समाज में किये गए कार्यों पर चर्चा की।

सपा जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन एवं यमुनापार अध्यक्ष पप्पूलाल निषाद ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि ज्योतिबा फुले ने सुधारवादी आंदोलन चलाकर समाज के गैर ब्राह्मण जातियों में नई चेतना का संचार किया। अन्धविश्वास, पाखंड, कर्मकांड, जातिवाद, गैरबराबरी को तर्क पूर्ण समर्थन देकर समाज के पिछड़ों, दलितों में एक अस्मिता और रेडिकल विचारधारा के तहत लामबंद करने की कोशिश की। शिक्षा के प्रति महात्मा फुले दंपति ने जीवन भर कार्य किया जो इतिहास बन गया।

आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी ने कहा कि उन्होंने सत्य शोधक समाज की स्थापना कर तमाम पूर्ववर्ती धारणाओं को नकार दिया और एक नये, आधुनिक, वैज्ञानिक विचारधारा के समाज की रचना का अलख जगाया। उन्होंने महाराष्ट्र के तत्कालीन शासक शिवाजी को कुनबी कुलभूषण की उपाधि दी।

मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने कहा कि फुले को महात्मा की उपाधि किसी राजा अथवा पूंजीपति ने नहीं बल्कि देश के शोषित, वंचित समाज ने ही दी थी। उन्होंने गुलाम गिरी, शतक यांचा आशुड, किसान कोडा, ब्राह्मणों का कसब आदि कई पुस्तकें लिखी जो आज भी लोंगो का प्रेरणाश्रोत साबित हो रही हैं।

इस मौके पर राजू पासी, दूधनाथ पटेल, सचिन यादव, रविन्द्र यादव, नाटे चौधरी, आरएन यादव, मंगला प्रसाद, जय शंकर भारती, गीता भारती, केके यादव, शांति प्रकाश पटेल, मृत्युंजय पाण्डेय, कुलदीप यादव, कृपा शंकर बिन्द, कमलेश कुमार पुष्कर, रंग बहादुर पटेल, अजीत यादव, चंद्रशेखर, ओपी यादव, प्रदीप निषाद, संगम लाल मौर्य, प्रभात यादव आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र