Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 11 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र में मोदी और प्रदेश में जब से योगी सरकार बनी है तब से लगातार परिर्वतन हो रहें हैं। सरकार सबका साथ सबका विकास करना चाह रही है। पिछली सरकारों में सरकारी नौकरी में भ्रष्टाचार, दलाली, गुण्डागर्दी के अतिरिक्त कुछ भी नहीं मिला। लेकिन अब पारदर्शिता आई है और योग्यता के आधार नौकरी मिल रही है। यह बात शुक्रवार को केपी कम्यूनिटी सेंटर प्रयागराज में उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा दो दिवसीय आयोजित 62 वां प्रान्तीय महाधिवेशन एवं शैक्षिक विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कही।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों की 24 सूत्रीय मांग पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाऊंगा और हमारा प्रयास रहेगा कि आप की जो भी मांगे हैं, उनपर गम्भीरता से विचार किया जाय और आने वाले समय में सकारात्मक परिणाम शिक्षकों के समाने आए। लेकिन शिक्षकों का पूरा सहयोग मिले। जिससे निकलने वाले छात्र छात्राएं देश को एक अच्छी दिशा दे सकें। इस मौके पर उतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री लाला मणि मिश्रा ने शिक्षक संघ की मांगों को उठाते हुए पुरानी पेंशन, मजबूत सेवा, समान वेतन एवं व्यवस्था लागू करने की मांग रखी। शिक्षक संघ ठकुराई गुट के अध्यक्ष जगदीश पांडेय ने शिक्षकों की समस्याओं को उजागर करते हुए समाधान का रास्ता निकलने की मांग किया है। इस मौके पर एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षा को भारतीय परम्परा एवं सांस्कृतिक उद्गम स्थल , धर्म की नगरी प्रयागराज से शिक्षकों की मांग को दोहराया और कहा कि शिक्षक तनाव मुक्त होगा तो आत्मनिर्भर भारत बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे पूर्व एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम संयोजक आद्या प्रसाद मिश्र,सह संयोजक डॉ सुनील कुमार शुक्ला, प्रदेश कोषाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद अग्रवाल, समेत संघ के सभी पदाधिकारी और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल