Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। साढ़ थाना क्षेत्र के भीतरगांव में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना में एक बदमाश के पैर पर गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दो साथी पुलिस पर फायर करते हुए मौके से फरार हो गए।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने शुक्रवार काे बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक पर सवार तीन संदिग्ध युवक धरमपुर बंबा की तरफ आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन लाेगाें ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशाें की एक गोली पुलिस जीप के शीशे पर जा लगी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हाे गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच अंधेरे का फायदा उठाकर पकड़े गए आराेपित के दो साथी मौके से फरार हो गए।
घायल बदमाश की पहचान बिधनू थाना क्षेत्र में रहने वाले चंद्रशेखर उर्फ नितिन के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपित के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए हैं। अभियुक्त पर पहले से ही मारपीट और चोरी की धाराओं में 11 मुकदमे दर्ज हैं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके से फरार उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
--------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप