Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में तीन जगहों पर आग लगने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि तीनों ही जगहों पर कोई हताहत की सूचना नहीं मिली। गुरुवार देर रात आजादपुर में खड़े ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। फराश खाना इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। मौके पर पहुंची चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, रोहिणी सेक्टर -37 स्थित एक बस डिपो के अंदर खड़ी डीटीसी बस में आग लग गई। मौके पर पहुंची तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। तीनों जगहों पर पुलिस मामला दर्ज आग लगने का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम को फराश खाना इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। घटना की सूचना पर दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर सिलेंडर भी फट सकते थे, लेकिन दमकल विभाग ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इसके अलावा पहले ही लोगों ने अपने घरों से और टंकी के पानी से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। जब दमकल की गाड़ी पहुंची तो लोगों ने उसे वहां से जाने के लिए कहा। इसके बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया।
आजादपुर ट्रक में लगी आग
आजादपुर मंडी में गुरुवार रात को एक ट्रक के अंदर सिलेंडर से खाना बनाते समय ट्रक में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। मंडी के अंदर अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों में ही चालक खाना बनाते हैं, ऐसे में हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। शेड में आग बुझाने वाले यंत्र भी नहीं है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
रोहिणी में बस में आग
रोहिणी सेक्टर 37 में स्थित डीटीसी डिपो में शुक्रवार सुबह करीब 9.48 बजे एक इलेक्ट्रिक बस में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। जिस बस में आग लगी थी वह चार्जिंग प्वाइंट पर खड़ी थी। दमकल अधिकारियों ने देखा कि आग बस की छत पर रखे बैट्री में लगी थी। दमकल कर्मियों ने आस-पास खड़ी बसों को वहां से दूर हटा दिया। दमकल कर्मियों दमकल की गाड़ी और सीढ़ी लगाकर आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी