मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को पाकिस्तान ने बताया कनाडाई नागरिक
इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत सफल प्रत्यर्पण के बाद पाकिस्तान ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए उसे कनाडा का नागरिक बताया है। उसका कहना है कि राणा पाकिस्तान का नागरिक कभी नहीं रहा। पाकिस्त
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को पाकिस्तान ने बताया कनाडाई नागरिक


इस्लामाबाद, 10 अप्रैल (हि.स.)। मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के अमेरिका से भारत सफल प्रत्यर्पण के बाद पाकिस्तान ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए उसे कनाडा का नागरिक बताया है। उसका कहना है कि राणा पाकिस्तान का नागरिक कभी नहीं रहा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि तहव्वुर राणा पाक नागरिक नहीं हैं, बल्कि वह कनाडा का नागरिक है, और उसकी नागरिकता पूरी तरह से स्पष्ट है। उन्होंने आगे कहा कि राणा को पाकिस्तान ने कभी अपनी नागरिकता के लिए दस्तावेज नहीं दिए हैं और न ही उसका कोई नवीनीकरण हुआ है।

तहव्वुर राणा पर डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी के साथ 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने का आरोप है। इन हमलों में कुल 166 लोग मारे गए थे और 238 से अधिक घायल हुए थे। हमले के पीछे आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हरकत-उल-जिहादी इस्लामी (हूजी) और पाकिस्तान स्थित अन्य षड्यंत्रकारियों का हाथ था।

राणा पर 2009 में शिकागो के एक समाचार पत्र के कार्यालय पर हमले की योजना बनाने का भी आरोप है। इस मामले में अमेरिका में उसे गिरफ्तार किया गया और 14 साल की सजा सुनाई गई थी। ऐसे में भारत ने अमेरिका से उसका प्रत्यर्पण मांगा था, जिस पर अमेरिकी न्यायालय ने भारत के पक्ष में फैसला दिया और आज राणा का सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण पूरा हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय