कुएं में डूबने से वृद्ध महिला की मौत
खूंटी, 10 अप्रैल (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के महुआ टोली उड़ीकेल गांव निवासी वृद्ध महिला रूपसन कोनगाड़ी (80) की कुएं में डूबने से मौत हो गई। उसका शव गुरुवार को महिला का शव खिजूरटोली गांव निवासी अभिराम कोनगाड़ी के खेत के कुएं से बरामद किया गया। जान
कुएं में डूबने से वृद्ध महिला की मौत


खूंटी, 10 अप्रैल (हि.स.)। रनिया थाना क्षेत्र के महुआ टोली उड़ीकेल गांव निवासी वृद्ध महिला रूपसन कोनगाड़ी (80) की कुएं में डूबने से मौत हो गई। उसका शव गुरुवार को महिला का शव खिजूरटोली गांव निवासी अभिराम कोनगाड़ी के खेत के कुएं से बरामद किया गया।

जानकारी के अनुसार रूपसन कोनगाड़ी मंगलवार को अपने घर से निकली थी। रात को घर वालों ने उसे खोजने का प्रयास किया। बुधवार को भी उसका कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को सुबह कुछ ग्रामीणों ने खिजूर टोली के अभिराम कोनगाडी के खेत में स्थित कुएं में शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा