Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 10 अप्रेल(हि.स)। यूथ कांग्रेस अजमेर के अध्यक्ष मोहित महलोत्रा के नेतृत्व में गुरुवार को अजमेर में रसोई गैस सिलेंडर के दरों में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यूथ कांग्रेस के कार्यकताओं ने रसोई गैस सिलेंडरों को अजमेर के ऐतिहासिक आनासागर में फेंक दिए और फिर वहां पेड़ों की लकड़िया बटोर कर उनके गट्ठर बना कर महिलाओं के सिर पर रखकर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मोहित महलोत्रा ने कहा कि देश में जब से भाजपा नेतृत्व में सरकार आई है, महंगाई चरम पर पहुंच गई है। चुनाव के समय जो वादा करके भाजपा सरकार में आई वह उस पर खरी नहीं उतरी। जितने भी वादे थे वह जनता के समक्ष जुमले लग रहे हैं। इस लिए यूथ कांग्रेस ने आज रसोई गैस के दाम बढ़ने पर तथा रसोई गैस सिलेंडरों पर सरकारी रियायत बंद होने के खिलाफ प्रदर्शन कर सिलेंडरों को आनासागर में ही फेंक दिया और माताओ बहनों ने संदेश दिया कि अब फिर से चूल्हे पर ही भोजन पकाना शुरू करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष