हिंदू राष्ट्र की मांग करते हुए काठमांडू में ओंकार परिवार की रैली
काठमांडू, 10 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल में हिंदू राष्ट्र के पक्ष में लगातार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को ओंकार परिवार की ओर से एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई, जिसमें नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई है। नेपाल के विभिन्न धार्मिक संगठन
काठमांडू में आयोजित ओंकार परिवार की रैली


काठमांडू, 10 अप्रैल (हि.स.)। नेपाल में हिंदू राष्ट्र के पक्ष में लगातार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को ओंकार परिवार की ओर से एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई, जिसमें नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई है।

नेपाल के विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से ओंकार परिवार के बैनर तले यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जाने-माने संस्कृतिविद डॉक्टर जगमान गुरूंग ने किया। अलग-अलग धार्मिक तथा सामाजिक संगठन से जुड़े लोग इस रैली में सहभागी रहे।

काठमांडू के गौशाला क्षेत्र से निकली यह रैली मैती देवी मंदिर के पास सभा के परिणत हुई। इस सभा को संबोधित करते हुए डा गुरूंग ने कहा कि नेपाल की विशिष्ट पहचान के लिए फिर से हिन्दू राष्ट्र की घोषणा को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन अपने स्थान पर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सामाजिक संगठनों को भी सड़क पर उतरने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का मुद्दा राजनीति से भी अधिक धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दा है। इसलिए धार्मिक और सामाजिक संगठनों को भी इस आंदोलन में अपना योगदान देना चाहिए।

इस रैली को संबोधित करते हुए अलग-अलग धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि नेपाल को जब तक सनातन हिन्दू राष्ट्र का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक किसी न किसी रूप में जनदबाब का कार्यक्रम को निरंतरता देने की आवश्यकता है। बोलने वाले वक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीका से ही प्रदर्शन करने की अपील आम जनता से की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास